भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)
आज आप सभी से मिलकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। आप सबने कठिन प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर अपनी क्षमता और दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है। मैं Royal Government of Bhutan के प्रशिक्षु अधिकारियों का विशेष रूप से स्वागत करती हूं।
मुझे बताया गया है कि आप सब विभिन्न शैक्षिक और प्रोफेशनल पृष्ठभूमियों से आते हैं। आप इस सेवा में देश के अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व भी कर रहे हैं। हमारे विविधतापूर्ण देश में शुल्क और कर संबंधी नीतियों को लागू करने में अन्य क्षेत्रों के बारे में आपकी समझ और जानकारी, आपकी सहायता करेगी।