भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का आदि कर्मयोगी अभियान पर National Conclave में संबोधन (HINDI)

आज आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित इस National Conclave में भाग लेकर मुझे प्रसन्नता हो रही है। यह कार्यक्रम प्रशासन को सही अर्थों में सहभागी, समावेशी और लोगों की भागीदारी पर आधारित बनाने के हमारे राष्ट्रीय संकल्प को दर्शाता है। मैं आज पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी राज्यों, जिलों, master trainers, आदि सहयोगियों और आदि साथियों को हार्दिक बधाई देती हूँ। आप सबने जनजातीय









