जनकपुर में नागरिक अभिनंदन के दौरान संबोधन
उप-प्रधान मंत्री, बिमलेन्द्र निधि,
मंत्री, श्री जीबन बहादुर शाही,
माननीय संसद सदस्य,
जनकपुर नगरपालिका के मुख्य कार्यकारी पुण्य प्रसाद लुइंटेल,
विशिष्ट अतिथिगण,
देवियो और सज्जनो
जनकपुर की इस प्राचीन नगरी के लोगों ने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत और सत्कार किया है,उससे मैं अभिभूत हूं। जनकपुर की इस धरती पर आकर मुझे प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। देवी सीता की इस नगरी जनकपुर है,जो भारत और नेपाल दोनों में समान रूप से आदरणीय है,आकर मैं प्रसन्न हूं।