बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों के प्रमुखों के साथ नवान्वेषण वित्तीयन पर गोलमेज परिचर्चा के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण
1. मुझे बैंकिंग और वित्त उद्योग के प्रमुखों के साथ‘नवान्वेषण’के वित्तीयन पर गोलमेज परिचर्चा के इस समापन सत्र में भाग लेकर प्रसन्नता हुई है। यह गोलमेज चल रहे नवान्वेषण उत्सव, 2016का एक भाग है। मैं इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान तथा इस गोलमेज परिचर्चा के आयोजकों नाबार्ड और सिडबी को बधाई देता हूं।