भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रपति निलयम में देशवासियों द्वारा भ्रमण के शुभारंभ के अवसर पर Video Conferencing के माध्यम से सम्बोधन (HINDI)
आज, नववर्ष के आगमन पर मनाए जा रहे विभिन्न त्यौहार हमारी जीवंत संस्कृति के वाहक हैं। मेरी मंगल कामना है कि ये पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि का संचार करें।
आज मुझे राष्ट्रपति निलयम में देशवासियों के शुभ आगमन की व्यवस्था का आरम्भ करके बेहद प्रसन्नता हो रही है। यह ऐतिहासिक भवन, राष्ट्रपति के लिए बनाये गये Presidential Retreats में से एक है। भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक स्वरुप राष्ट्रपति भवन तथा ये Retreats सभी देशवासियों की धरोहर हैं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि इस वर्ष, 31 जनवरी से अब तक लगभग 9 लाख लोग राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण कर चुके हैं।