राजकीय टी डी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोहों के उद्घाटन के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी का अभिभाषण
सबसे पहले मैं उन सभी युवा और उदीयमान वैज्ञानिकों तथा इंस्पायर पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूं जो देश के विभिन्न स्थानों से यहां आए हैं। प्यारे युवा विद्यार्थियो, मैं आप में भारत का भविष्य देखता हूं, यह निश्चित है कि भावी भारत का स्वरूप देश के युवाओं द्वारा निर्धारित होगा। विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा नवान्वेषण विकास की नई इबारत लिखेंगे।