भारत की माननीय राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता द्वारा आयोजित राजभोज में संबोधन।

आज आपके सामने उपस्थित होकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। भारत सरकार और भारत के लोगों की ओर से, कृपया मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें। सबसे पहले, मैं, मुझे और मेरे प्रतिनिधिमंडल को प्रदान किए गए सप्रेम आतिथ्य के लिए तिमोर-लेस्ते में हमारे मेजबानों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं।
देवियो और सज्जनो,