building-logo

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Sri Sathya Sai Institute of Higher Learning के 42वें दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Sri Sathya Sai Institute of Higher Learning के 42वें दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कल ही, यानी 23 नवंबर को भगवान श्री सत्य साई बाबा की जयंती है। मैं उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करती हूं। श्री सत्य साई बाबा के आशीर्वाद से समृद्ध यह क्षेत्र पूरे विश्व के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का वर्ष 2022 Batch के IPS Probationers को सम्बोधन (HINDI)

sp18112023

वर्ष 2022 batch के आप सभी IPS Probationers से मिलकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। आप सब कठिन परिश्रम के बल पर कड़ी प्रतिस्पर्धा में सफलता प्राप्त करके IPS के लिए चुने गए। इसके लिए मैं आप सबको बधाई देती हूँ। अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आप सब पुलिस अधिकारियों के रूप में बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी निभाएंगे।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का हेमवती नंदन बहुगुणा विश्‍वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

देवभूमि उत्तराखंड के शिक्षा केंद्र हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में आकर मुझे अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। यह दिलचस्प तथ्य है कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना में जन-आंदोलन की प्रमुख भूमिका थी। सत्तर के दशक में शिक्षा के लिए आंदोलन करना यहां की विकसित जनचेतना का प्रतीक है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का गृह मंत्रालय के जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति भवन में आए युवाओं को सम्बोधन (HINDI)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, बस्तर, दांतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर और राजनंदगांव तथा मध्य प्रदेश के बालाघाट से आए मेरे प्यारे युवा साथियों, आप सबका राष्ट्रपति भवन में हार्दिक स्वागत है। आज आपसे मिलकर मुझे अपने गाँव की याद आ गयी। यहां उपस्थित बेटियों में मैं आपने आप को देख पा रही हूं। आपके चेहरे की चमक देख कर मुझे लग रहा है कि आप लोग बहुत कुछ देखने और सीखने के लिए उत्सुक हैं।

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.