भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का Art Exhibition ‘Silent Conversation: From Margins to the Centre’ के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)
Project Tiger के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस Exhibition में शामिल होकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। देश के दूर- सुदूर हिस्सों से आए अपने जनजातीय भाइयों-बहनों को यहां देखकर मुझे हर्ष हो रहा है।
यह प्रसन्नता की बात है कि इस आयोजन द्वारा Tiger Reserves के आस-पास रहने वाले लोगों तथा वनों और वन्य-जीवों के बीच के सम्बन्धों को कलाकृतियों के माध्यम से दर्शाया जा रहा है। इस पहल के लिए मैं National Tiger Conservation Authority और Sankala Foundation की सराहना करती हूं।








