building-logo

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोलकाता में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्बोधन (HINDI)

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा कोलकाता में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्बोधन

बांगलार भाई-बोनेदेर के जानाइ आमार शुभेच्छा!

मातृ-शक्ति की ऊर्जा से भरी बंगाल की पावन माटी को मैं सादर प्रणाम करती हूँ। अपनी अद्भुत कला से, माटी की बनी देवी की प्रतिमाओं में, दिव्यता का संचार करने वाले बंगाल के मूर्तिकार भाई-बहनों को भी मैं नमन करती हूँ।

भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का राष्ट्रपति निलयम में देशवासियों द्वारा भ्रमण के शुभारंभ के अवसर पर Video Conferencing के माध्यम से सम्बोधन (HINDI)

आज, नववर्ष के आगमन पर मनाए जा रहे विभिन्न त्यौहार हमारी जीवंत संस्कृति के वाहक हैं। मेरी मंगल कामना है कि ये पर्व सभी देशवासियों के जीवन में सुख और समृद्धि का संचार करें।

आज मुझे राष्ट्रपति निलयम में देशवासियों के शुभ आगमन की व्यवस्था का आरम्भ करके बेहद प्रसन्नता हो रही है। यह ऐतिहासिक भवन, राष्ट्रपति के लिए बनाये गये Presidential Retreats में से एक है। भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक स्वरुप राष्ट्रपति भवन तथा ये Retreats सभी देशवासियों की धरोहर हैं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि इस वर्ष, 31 जनवरी से अब तक लगभग 9 लाख लोग राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण कर चुके हैं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्बोधन

आज Ph.D. की उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। यह उपलब्धि आप सबके गहरे अध्ययन और शोध का परिणाम है। इसके लिए मैं आप सबकी, और सभी Research Supervisors की सराहना करती हूं।

भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान 2023 प्रदान करने के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

आप सभी को मेरा नमस्कार! जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व और योगदान को सम्मानित करने के लिए आयोजित, इस समारोह में उपस्थित होकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है।

आज 'स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान' से पुरस्कृत सभी महिलाओं को मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं। इन बहनों के अच्छे कार्यों को सम्मानित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए, मैं जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं।

देवियो और सज्जनो,

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का धर्म-धम्म सम्मेलन 2023 में सम्बोधन (HINDI)

इस धर्म-धम्म सम्मेलन का आयोजन करने के लिए मध्य-प्रदेश की राज्य सरकार, Sanchi University of Buddhist-Indic Studies, तथा India Foundation की मैं सराहना करती हूं।इस सभागार को आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरे जी का नाम दिया गया है। मुझे उनके सानिध्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। जन-सेवा के कार्य मेंध र्म-धम्म के आदर्शों के अनुरूप,निस्वार्थ और सम्पूर्ण समर्पण का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले ठाकरे जी का स्मरण करना सभी को नैतिकता, धर्म और सेवा-भाव से जोड़ता है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का दिल्ली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्बोधन (HINDI)

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का दिल्ली विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्बोधन

आज उपाधि प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। पुरस्कार और पदक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी विशेष बधाई के पात्र हैं। यह दीक्षांत समारोह, सभी अध्यापकों और परिवारजन के लिए भी खुशी का अवसर है।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का संगीत नाटक अकादमी के 'अकादमी रत्न'और 'अकादमी पुरस्कार'प्रदान करने के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

मुझे यहां उपस्थित आप सभी उत्कृष्ट कलाकारों के बीच आकर बहुत प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है। मैं ‘अकादमी रत्न’ और ‘अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किए गए सभी कलाकारों और कलाविदों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं। मुझे बताया गया है कि यह पुरस्कार performing arts के क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान है। अतः इस उपलब्धि के लिए मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को विशेष बधाई देती हूं।

भारत की राष्ट्रपति,श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस और नागरिक अभिनन्दन समारोह के अवसर पर सम्बोधन (HINDI)

भारत की राष्ट्रपति,श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का अरुणाचल प्रदेश स्थापना दिवस और नागरिक अभिनन्दन समारोह के अवसर पर सम्बोधन

आप सभी को मेरा नमस्कार! राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद अरुणाचल प्रदेश की यह मेरी पहली यात्रा है। आप सभी भाई-बहनो का आपके स्नेह और उत्साहपूर्ण स्वागत के लिए मैं ह्रदय से धन्यवाद देती हूं।

Subscribe to Newsletter

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
The subscriber's email address.