राष्ट्रपति निकेतन - देहरादून में राष्ट्रपति निवास - 24 जून से जनता के लिए खुलेगा

राष्ट्रपति भवन : 24.05.2025

उत्तराखंड, देहरादून में राष्ट्रपति निवास, राष्ट्रपति निकेतन 24 जून, 2025 से जनता के भ्रमण के लिए खुलेगा। राष्ट्रपति निकेतन 186 वर्ष पुराना है और यह संपदा 21 एकड़ में फैली है। इसे जनता के भ्रमण के लिए खोलना राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन की विरासत के साथ नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए आरम्भ की गई पहल का हिस्सा है। इस पहल के तहत, 2023 से राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति निलयम, हैदराबाद और राष्ट्रपति निवास, मशोबरा को सप्ताह में छह दिन जनता के भ्रमण के लिए खोला गया है। फरवरी 2025 से, राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह नए स्वरूप में शुरू किया गया है तथा जनता के बैठने के लिए स्थान बढ़ा दिए गए हैं।

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 20 जून, 2025 को राष्ट्रपति निकेतन का दौरा करेंगी और सम्पदा को जनता के लिए खोलने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लेंगी। इस अवसर पर वह 132 एकड़ के इकोलॉजिकल पार्क, राष्ट्रपति उद्यान की आधारशिला भी रखेंगी।

पहले राष्ट्रपति आशियाना के नाम से जाना जाने वाले राष्ट्रपति निकेतन का उपयोग राष्ट्रपति के अंगरक्षकों द्वारा पीबीजी के घोड़ों के प्रशिक्षण के लिए किया जाता था। इस विरासत भवन में अब कलाकृतियों का संग्रह लगाया गया है और यह कलाकृतियों की समृद्ध विरासत की झलक पेश करता है। आगंतुक राष्ट्रपति के अंगरक्षक के अस्तबल और घोड़ों को देख सकेंगे। लिली पोंड, रॉकरी पोंड, रोज गार्डन और पेर्गोला भी आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

राष्ट्रपति निकेतन के अलावा, जनता राजपुर रोड पर स्थित 19 एकड़ के घने जंगल में फैले राष्ट्रपति तपोवन का भी भ्रमण कर सकते हैं। तपोवन में घने स्थानीय वृक्ष, घुमावदार पगडंडियाँ, लकड़ी के पुल, पक्षियों को देखने के लिए ऊँचे मचान और चिंतन व ध्यान के लिए प्राकृतिक रूप से शांत स्थान हैं। इसे रास्तासूचक-पगडंडियों, मौसमी वनस्पतियों और पर्यावरण-के बारे में बताने वाले तत्वों के माध्यम से आगंतुकों को प्राकृतिक सौंदर्य से जोड़ने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

राष्ट्रपति उद्यान, जिसे अगले वर्ष जनता के लिए खोला जाना है, को एक पर्यावरण अनुकूल और मनोरंजक स्थान के रूप में विकसित करने की योजना है - जिसमें थीम आधारित उद्यान, एक तितली उद्यान, एक सुंदर झील, पक्षीशाला और एक बच्चों के खेलने के लिए समर्पित क्षेत्र होगा। पार्क में एक खेल-कूद क्षेत्र, पैदल चलने के ट्रैक, जॉगिंग और साइकिलिंग ट्रैक, जल संरक्षण प्रणाली और बाहरी शिक्षण स्थल भी शामिल हैं – जो एक जीवंत शिक्षण स्थल होगा जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सक्रिय जीवन शैली और प्रकति के साथ मिल- जुलकर परिवार अनुकूल जुड़ाव को प्रोत्साहित करता है।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता