भारत की राष्ट्रपति ने सिंगापुर के राष्ट्रपति की मेजबानी की
राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
राष्ट्रपति भवन : 16.01.2025
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 16 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में सिंगापुर गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री थर्मन शनमुगरत्नम का स्वागत किया। उन्होंने उनके सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया।
राष्ट्रपति शनमुगरत्नम और उनके प्रतिनिधिमंडल का राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि साझे इतिहास, विश्वास और पारस्परिक सम्मान पर आधारित मैत्री की लंबी परंपरा तथा विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक सहयोग के कारण भारत-सिंगापुर सहयोग पिछले कुछ वर्षों में और प्रगाढ़ हुआ है।
राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि दोनों देशों ने हाल ही में द्विपक्षीय संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया है और एक अनूठा मंत्रिस्तरीय गोलमेज संवाद मंच भी स्थापित किया है जिसमें उन्नत विनिर्माण, कनेक्टिविटी, डिजिटलीकरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा, कौशल विकास और स्थिरता जैसे सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में चर्चा की जाएगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति और भारत-प्रशांत के हमारे विजन का एक प्रमुख स्तंभ है। लोकतांत्रिक मूल्यों में हमारी साझा आस्था हमें एक-दूसरे से जोड़ती है।
दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि जैसे-जैसे भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है, ऐसे में भारत-सिंगापुर की बढ़ती साझेदारी से दोनों देशों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक संयुक्त लोगो का भी अनावरण किया।