भारत की राष्ट्रपति 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में शामिल हुईं

राष्ट्रपति भवन : 25.01.2025

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज 25 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में शामिल हुईं और उसे संबोधित किया। इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने चुनावों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले राज्य और जिला स्तर के निर्वाचन अधिकारियों को ‘सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन पद्धति पुरस्कार’ प्रदान किए। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार से “इंडिया वोट्स 2024: ए सागा ऑफ डेमोक्रेसी” पुस्तक की पहली प्रति भी प्राप्त की।

समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारा लोकतन्त्र विश्व का प्राचीनतम लोकतन्त्र होने के साथ-साथ विश्व का सबसे विशाल, विविधतापूर्ण, युवा, समावेशी और संवेदनशील लोकतन्त्र भी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक विश्व के लिए भारत का लोकतन्त्र एक अनोखा उदाहरण है। हमारी निर्वाचन प्रणाली तथा प्रबंधन से विश्व के अनेक देश सीख ले रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे समावेशी लोकतन्त्र की प्रभावशाली झलक चुनावों में देखने को मिलती है। चुनावों में महिलाओं की बढ़ती हुई भागीदारी हमारे समाज और देश के समग्र विकास का महत्वपूर्ण संकेत है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा सुदूर क्षेत्रों में बसे जनजातीय मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये हैं और इस तरह निर्वाचन आयोग ने समावेशी और संवेदनशील चुनाव प्रबंधन का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है। 

राष्ट्रपति ने कहा कि मतदान से जुड़े आदर्श और जिम्मेदारियां हमारे लोकतन्त्र के प्रमुख आयाम हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी Voters’ Pledge से सभी नागरिकों का मार्गदर्शन हो सकता है। मैं चाहूंगी कि मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो। उन्होंने कहा कि मतदाताओं में लोकतन्त्र के प्रति पूर्ण आस्था के साथ-साथ यह दृढ़-संकल्प भी होना चाहिए कि वे हर प्रकार की संकीर्णता, भेद-भाव तथा प्रलोभन से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध मतदाता हमारे लोकतन्त्र को मजबूत बनाते हैं।

भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर वर्ष 2011 से 25 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य मतदाता के महत्व को रेखांकित करना, नागरिकों में निर्वाचन संबंधी जागरूकता को बढ़ाना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता