रूसी संघ के माननीय राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में आयोजित भोज में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का अभिभाषण(HINDI)
राष्ट्रपति भवन : 05.12.2025
(71.27 KB)
रूसी संघ के राष्ट्रपति महामहिम व्लादिमीर पुतिन तथा उनके प्रतिनिधिमंडल का आज राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।
आज का यह अवसर हमारे लिए विशेष महत्व रखता है क्योंकि हम भारत-रूस Strategic Partnership की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं - एक ऐसी साझेदारी जिसकी नींव अक्तूबर 2000 में महामहिम राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा के दौरान रखी गई और जिसे वर्ष 2010 में Special and Privileged Strategic Partnership के स्तर तक उन्नत किया गया।
भारत-रूस partnership शांति, स्थिरता तथा परस्पर सामाजिक-आर्थिक एवं तकनीकी प्रगति के साझा संकल्प पर आधारित है। वर्ष 2025 हमारे बहुआयामी संबंधों के लिए अत्यंत सफल रहा है - उच्चस्तरीय राजनीतिक संवाद, व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा, civil nuclear cooperation, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, संस्कृति तथा people-to-people संपर्क - सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज हुई हैं।
23वें भारत-रूस Annual Summit के लिए जारी Joint Statement हमारे विशेष संबंधों को अभिव्यक्त करता है और भविष्य में हमारी द्विपक्षीय सहभागिता के और गहन होने की दिशा में एक व्यापक रूपरेखा प्रस्तुत करता है।
देवियो एवं सज्जनो,
हमारी संस्कृतियों के बीच संवाद सदियों पुराना है - रूसी यात्रियों का भारत आना, भारतीय व्यापारियों का रूस जाना, महात्मा गांधी और Leo Tolstoy के बीचप्रेरणादायक पत्राचार और एक-दूसरे की समृद्ध सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक विरासत के प्रति गहरी रुचि है। मुझे विश्वास है कि आज के रात्रिभोज के दौरान, हमारे रूसी मित्र इस साझा सांस्कृतिक विरासत की कुछ परिचित स्वादों और धुनों को अवश्य पहचानेंगे।
Ganga और Volga की संगम-भावना हमारी मित्रता में प्रवाहित होती रही है और यह हमारे सहयोग का मार्गदर्शन करती रहेगी।
महामहिम,
आज की यह संध्या हमारे दोनों देशों की ऐसी मित्रता का उत्सव है, जो अनेक वर्षों से अटूट रही है और आने वाले समय में और प्रगाढ़ होती रहेगी।
इन्हीं शब्दों के साथ, महामहिम, देवियो एवं सज्जनो, आइए हम सब मिलकर:
- महामहिम राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उत्तम स्वास्थ्य के लिए,
- रूसी जनता की निरंतर प्रगति एवं समृद्धि हेतु, तथा
- भारत-रूस की अटूट और शाश्वत मित्रता के लिए,
अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करें।
धन्यवाद।
