इंद्र धनुष
राष्ट्रपति भवन ने एक सांस्कृतिक शृंखला के रूप में, ‘इंद्र धनुष’ आरंभ किया है, जिसका उद्देश्य भारतीय कला एवं संस्कृति की समृद्धि, विविधता और भव्यता को प्रदर्शित करना है। इस प्रकार, यह शाश्वत और बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत के एक गीत के साथ ही कलाकारों को अपनी
प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच भी है। इस शृंखला के अंतर्गत, समय-समय पर, कला और नृत्य के क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले ऐसे कलाकारों की कला का प्रदर्शन किया जाएगा जो कि हमारी समृद्ध, अनूठी और बहुआयामी संस्कृति के हकदार एवं संरक्षक हैं।