भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का AI learning module और SkillTheNation challenge के शुभारंभ के अवसर पर सम्बोधन

नई दिल्ली : 01.01.2026

डाउनलोड : भाषण भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का  AI learning module और SkillTheNation challenge के शुभारंभ के  अवसर पर सम्बोधन(हिन्दी, 506.95 किलोबाइट)

मैं आप सबको नए वर्ष की शुभकामनाएँ देती हूँ और यह मंगलकामना करती हूँ कि वर्ष 2026 सबके जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए।

आज रायरंगपुर में स्थित IGNOU Regional Centre और skill centre का शुभारंभ करके मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। उच्च स्तर की शिक्षा तथा learning support को उस क्षेत्र के लोगों के लिए सुलभ बनाने हेतु यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मैं रायरंगपुर में इस Regional centre की स्थापना के लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी और उनकी टीम की सराहना करती हूँ। IGNOU तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के सहयोग से रायरंगुर में skill centre की शुरुआत भी एक सराहनीय प्रयास है। विशेष रूप से महिलाओं, ग्रामीण भाई-बहनों और जनजातीय समाज के लोगों के लिए ये centres बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। इस प्रयास के लिए मैं कौशल और उद्यमिता राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी जी की भी सराहना करती हूँ।

देवियो और सज्जनो,

विभिन्न क्षेत्रों में Artificial Intelligence का महत्व और उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। सभी के लिए AI के बारे में जानना और समझना आवश्यक हो गया है।

भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की SOAR यानि Skilling for AI Readiness की पहल प्रशंसा के योग्य है। मुझे बताया गया है कि इस पहल के अंतर्गत Free AI modules तैयार किए गए हैं। इन modules के द्वारा AI से जुड़े विषयों और Machine learning के basic concepts के बारे में भी जानकारी मिलती है। इस mission का उद्देश्य AI के बारे में जागरूकता बढ़ाना, आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना तथा एक tech-driven देश के निर्माण में योगदान देना है।

भारत सरकार स्कूलों में AI के उपयोग को बढ़ावा दे रही है तथा बच्चों को नवाचार और तकनीकी नेतृत्व के लिए तैयार कर रही है। AI labs और AI modules के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मक सोच और future-ready skills को बढ़ावा दिया जा रहा है।

मुझे यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ-साथ सांसदगण भी आज यहाँ learners के रूप में उपस्थित हैं। इन courses को पूरा करने के लिए मैं माननीय सांसदों की सराहना करती हूँ।

Emerging technologies को स्वयं सीखकर आपने leadership through learning का उदाहरण प्रस्तुत किया है। AI Certification Programme के अंतर्गत आपको certificates भी प्रदान किए गए हैं। इसके लिए मैं आप सभी सांसदों को बधाई देती हूँ।

आज मुझे SkillTheNation Challenge के शुभारंभ की घोषणा करते हुए भी अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस challenge का उद्देश्य बड़े पैमाने पर AI learning और innovation में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। यह initiative लाखों learners को आगे आने, अपनी क्षमता बढ़ाने और भारत में future- ready workforce को तैयार करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

देवियो और सज्जनो,

आज का यह आयोजन शिक्षा, जिज्ञासा और नवाचार को प्रोत्साहित करने का उत्सव है। Artificial Intelligence आज पूरे विश्व में अर्थव्यवस्था और समाज को नई दिशा दे रही है। हम कैसे सीखते हैं, कैसे काम करते हैं, आधुनिक सेवाओं का लाभ कैसे ले पाते हैं और मानवता के समक्ष सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान कैसे करते हैं, इन सब में AI के माध्यम से बदलाव आ रहा है। भारत जैसे युवा देश के लिए AI सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि सकारात्मक बदलाव का एक बड़ा अवसर है।

भारत का यह दृष्टिकोण रहा है कि technology लोगों को सशक्त बनाए, समावेश को बढ़ावा दे और सभी के लिए अवसरों का विस्तार करे। AI का उपयोग सामाजिक, आर्थिक और technology संबंधी दूरियों को कम करने के लिए होना चाहिए। इसका लाभ हर वर्ग के, हर आयु के लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है।

प्रिय विद्यार्थियो,

मैं आप सबको नयी तकनीक को सीखने की जिज्ञासा रखने के लिए और AI learning modules पूर्ण करने के लिए हार्दिक बधाई देती हूँ। आप संभावनाओं और अवसरों से युक्त भविष्य के लिए अपने आप को तैयार कर रहे हैं। आपको यह याद रखना है कि Technology तथा आपके ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज की सेवा करने, चुनौतियों के समाधान खोजने और दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए होना चाहिए।

सरकार Digital Public Infrastructure को मजबूत कर रही है। भारत को AI global leader के रूप में स्थापित करने के लिए India AI Mission चलाया जा रहा है। Artificial Intelligence भारतीय अर्थव्यवस्था के growth driver के रूप में उभर रही है। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दशक में देश के GDP, रोजगार और overall productivity में AI का योगदान महत्वपूर्ण होगा। देश का AI talent pool विकसित करने में data science, AI engineering और data analytics जैसे skills की प्रभावी भूमिका होगी।

सरकार विभिन्न संस्थाओं, industry partners तथा academia के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि भारत केवल technology को अपनाए ही नहीं, बल्कि उसके माध्यम से responsible future को भी आकार दे।

आइये, हम सब मिलकर विकसित भारत बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप भारत को knowledge superpower बनाने तथा एक tech-driven, समावेशी और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हम सब अपना योगदान दें।

मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ।

धन्यवाद,
जय हिन्द!
जय भारत!

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता