तेजपुर विश्वविद्यालय तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने वार्षिक केंद्रीय विश्व विद्यालय कुलाध्यक्ष पुरस्कार जीते
राष्ट्रपति भवन : 10.03.2016

तेजपुर विश्वविद्यालय ने सर्वोत्तम विश्वविद्यालय का वार्षिक कुलाध्यक्ष पुरस्कार तथा प्रो. भटनागर और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मोलेक्यूलर पैरासाइटोलॉजी समूह ने क्रमश: अनुसंधान और नवान्वेषण के लिए कुलाध्यक्ष पुरस्कार जीते हैं।

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी नवान्वेषण उत्सव के भाग के रूप में 14 मार्च, 2016 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में वर्ष 2016 के कुलाध्यक्ष पुरस्कार प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा को प्रोत्साहित करने तथा विश्वभर के उत्कृष्ट तरीके अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित करने के लक्ष्य से कुलपति सम्मेलन, 2014 में ये पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की थी।

नवान्वेषण के लिए कुलाध्यक्ष पुरस्कार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रो. राकेश भटनागर को अनुवांशिक रूप से निर्मित वैक्सीन तथा अंथ्राक्स का उपचारात्मक प्रतिरोधक विकसित करने के लिए प्रदान किया जाएगा।

अनुसंधान के लिए कुलाध्यक्ष पुरस्कार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के मोलेक्यूलर पैरासाइटोलॉजी समूह को मोलेक्यूलर पैरासाइटोलॉजी विशेषकर मलेरिया रोधी, लेशमेनियासिस तथा अमीबियासिस के क्षेत्र में अग्रणी कार्य के लिए दिया जाएगा।

सर्वोत्तम विश्वविद्यालय एक प्रशस्तिपत्र और ट्राफी जबकि नवान्वेषण और अनुसंधान के लिए कुलाध्यक्ष पुरस्कार विजेता एक प्रशस्तिपत्र और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्राप्त करेंगे।

विजेता के चुनाव के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों से प्रत्येक वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। राष्ट्रपति की सचिव, श्रीमती ओमिता पॉल की अध्यक्षता में तथा उच्चतर शिक्षा विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव तथा सदस्यों के तौर पर अध्यक्ष,यूजीसी महानिदेशक,सीएसआईआर सहित एक चयन समिति ने पुरस्कार विजेताओं का चुनाव किया।

12 मार्च से 19 मार्च, 2016 तक राष्ट्रपति भवन में सप्ताह भर चलने वाला ‘नवान्वेषण उत्सव’ आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 12 मार्च, 2016 को बुनियादी नवान्वेषण की एक प्रदर्शनी के उद्घाटन से आरंभ होगा। उत्सव में अनेक प्रदर्शनियां, नवान्वेषण से संबंधित अनेक विषयों पर गोलमेज परिचर्चा, गांधीवादी युवा प्रौद्योगिक नवान्वेषण पुरस्कार,उच्च शिक्षा संस्थानों में स्थापित नवान्वेषण क्लाबों की एक बैठक, बच्चों के लिए एक कार्यशाला तथा एक हैकेथोन आयोजित की जाएंगी।


यह विज्ञप्ति 1320बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.