ताजिकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 08.09.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने ताजिकिस्तान की सरकार और जनता को उनके स्वतंत्रता दिवस (09 सितंबर, 2015) की 24वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

महामहिम श्री इमोमाली रहमोन, ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति को एक संदेश में राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘भारत की सरकार तथा उसकी जनता तथा मेरी अपनी ओर से आपके स्वतंत्रता दिवस की 24वीं वर्षगांठ के अवसर पर आपको तथा ताजिकिस्तान की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

भारत और ताजिकिस्तान के परंपरागत रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। हमारे दोनों देशों ने हमारे साझे इतिहास तथा हमारे साझा क्षेत्र की शांति और समृद्धि की व्यापक संकल्पना पर आधारित सुदृढ़ द्विपक्षीय संबंध स्थापित किए हैं।

भारत के प्रधानमंत्री की जुलाई 2015 की हाल की ताजिकिस्तान की यात्रा, ताजिकिस्तान के साथ हमारी कार्यनीतिक साझीदारी को और घनिष्ठ बनाने की भारत की आकांक्षा की अभिव्यक्ति है। यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के शीघ्र कार्यान्वयन से हमारे संबंधों को नई गति मिलेगी तथा हमारी जनता के साझे लाभ के लिए सहयोग के नए अवसर पैदा होंगे।

मैं, इस विशेष अवसर पर महामहिम आपके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता तथा ताजिकिस्तान की जनता की शांति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं।

यह विज्ञप्ति13:25 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता