स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 10.09.2015

स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर आज (10 सितम्बर 2015) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति जी से मिले।

इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति जी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री को जानी-मानी हस्तियों को स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में जोड़ने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष के दौरान स्वच्छ भारत मिशन में अच्छी प्रगति हुई है, परंतु अभी बहुत कुछ किया जाना है। वहनीय तथा सतत् स्वच्छ अवसंरचना के निर्माण के अलावा इस अभियान की सफलता हर व्यक्ति के कार्य पर भी उतना ही निर्भर है। इसलिए यह कार्यनीति बनाई गई है कि इसे ‘जन आंदोलन’ बनाने के लिए देश की जानी-मानी हस्तियों को स्वच्छ भारत एम्बेसडर के रूप में जोड़ा जाए।

राष्ट्रपति जी ने कहा कि स्वच्छ भारत के एम्बेसडर जनता को सुरक्षित स्वच्छता परिपाटियों को अपनाने तथा उन्हें अपने जीवन में आत्मसात् करने के लिए प्रभावित करने में बहुत सक्षम हैं। एक एम्बेसडर न केवल अपने अनुयायियों को स्वच्छ भारत की भावना को आत्मसात् करने के लिए प्रोत्साहित करता है वरन् उन्हें खुद स्वच्छ भारत एम्बेसडर बनने के लिए प्रेरित करते हुए इस आंदोलन को सही मायने में जन आंदोलन बनाता है। एम्बेसडर की भूमिका न केवल जागरूकता पैदा करना तथा नागरिकों को प्रेरित करना है वरन् वह क्षेत्र में जाकर अभियान की गतिविधियों में सहयोग भी देता है।

श्री वैंकेय्या नायडू, केंद्रीय शहरी विकास,आवासीय तथा शहरी निर्धनता उन्मूलन एंव संसदीय कार्य मंत्री ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर एक कॉफी टेबल बुक जारी करके उसकी प्रथम प्रति राष्ट्रपति जी को भेंट की। इस अवसर पर स्वच्छ भारत गीत का प्रथम गायन श्री बाबुल सुप्रियो, शहरी विकास राज्य मंत्री, श्री प्रसून जोशी, श्री शंकर महादेवन, श्री एहसान नूरानी तथा श्री लोय मेंडोसा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

यह विज्ञप्ति 19:30बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.