राष्ट्रपति भवन : 21.10.2015
राष्ट्रपति भवन के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय ने कल (20 अक्तूबर 2015) अंतरराष्ट्रीय शेफ दिवस मनाया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति भवन के कार्यकारी शेफ, शेफ मोंटू सैनी, शेफ मंजीत सिंह गिल, कॉरपोरेट शेफ आईटीसी एवं मानद अध्यक्ष, आईएफसीए, शेफ सुधीर सिब्बल, पूर्व सदस्य क्लब डेस शेफ्स डेस शेफ्स, शेफ सुनील गडीहोके, कार्यकारी शेफ, आईटीसी होटल तथा श्रीमती सुनीता मेहता, न्यूट्रीशनिस्ट ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को अपने अनुभव और कौशल प्रदान किए। एक अनौपचारिक संवाद के दौरान उन्होंने स्वस्थ आहार के महत्व और किस प्रकार वे उन्हें स्वस्थ रहने में मदद करते हैं, के बारे में बच्चों को बताया। बच्चों के साथ परस्पर पाक अभ्यास भी किए गए।
प्रत्येक वर्ष 20 अक्तूबर को वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ शेफ्स सोसायटी अंतरराष्ट्रीय शेफ दिवस मनाता है। इस वर्ष का विषय ‘स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ भविष्य’ था।
यह विज्ञप्ति 13:30 बजे जारी की गई।