राष्ट्रपति भवन : 26.06.2016
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर, आज (26 जून, 2016) नई दिल्ली में मद्यपान और पदार्थ (मादक) के दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने मद्यपान और मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं से संतुष्ट न बैठने तथा दोहरी बुराई के उन्मूलन के प्रयास जारी रखने के लिए कहा। उन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की उनके प्रयासों के लिए सराहना की तथा इस बुराई को मिटाने में सरकार के साथ मिलकर कार्य करने के लिए नागरिक समाज और गैर सरकारी संगठनों की आवश्यकता पर बल दिया।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि बहुत से अध्ययनों ने प्रमाणित किया है कि आतंकवाद, तस्करी और मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। जब तक उनके संबंधों को नहीं तोड़ा जाएगा तब तक इन सभी से निपटना कठिन होगा।
इस अवसर पर, उपस्थित गणमान्यों में श्री थावर चन्द गहलोत, केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री तथा श्री कृष्णपाल गुर्जर तथा श्री विजय सांपला, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री शामिल थे।
यह विज्ञप्ति 1455 बजे जारी की गई