राष्ट्रपति ने कहा, गंगा की सफाई नदी की पूजा जितनी महत्त्वपूर्ण है<br />
राष्ट्रपति भवन : 13.12.2015
<p>भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (13 दिसंबर, 2015) सेठ बंशीधर जालान स्मृति मंदिर,हावड़ा में भगवान शिव की प्रतिभा का अनावरण किया।</p><p>इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि सभी पंथों के प्रमुख संदेश, प्रेम, करुणा और मानवता एक समान हैं। इसी संदेश से समाज समरसता की दिशा में आगे बढ़ पाएगा। उन्होंने गंगा के तट पर एक सुंदर मंदिर और शिव की प्रतिमा का निर्माण करवाने के लिए ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने ट्रस्ट और मंदिर प्रशासन से गंगा की सफाई करने और नदी के प्रदूषण को रोकने के कदम उठाने का आह्वान किया। राष्ट्रपति ने कहा कि गंगा की सफाई उतनी ही महत्त्वपूर्ण है जितनी नदी की पूजा।</p><p class="last-word">यह विज्ञप्ति 14:25 बजे जारी की गई।</p>