राष्ट्रपति भवन : 18.12.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 19 दिसम्बर, 2013 से 31 दिसम्बर, 2013 के दौरान पारंपरिक शीतकालीन प्रवास के लिए बोलारम, सिकंदराबाद में राष्ट्रपति निलयम की यात्रा पर रहेंगे।
सिकंदराबाद से राष्ट्रपति 20 दिसम्बर, 2013 को तमिलनाडु और केरल की यात्रा पर जाएंगे। तमिलनाडु में, वह 28वीं भारतीय इंजीनियरी कांग्रेस और चेन्नै लोयोला कॉलेज के वाणिज्य और अर्थशास्त्र स्कूल का उद्घाटन करेंगे। केरल में, वह तिरुअनंतपुरम में केरल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री के. करुणाकरण की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और उसी दिन कोच्चि में महात्मा अय्यान काली के 150वें जन्म जयंती समारोहों का उद्घाटन करेंगे।
23 दिसम्बर 2013 को राष्ट्रपति अनंतपुरम, आंध्र प्रदेश में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. नीलम संजीव रेड्डी के शताब्दी समारोहों के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे।
यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।