राष्ट्रपति जी ने बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी
राष्ट्रपति भवन : 13.05.2014

भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल (14 मई, 2014) मनाई जा रही बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अपने संदेश में कहा है :-

‘‘बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

भगवान बुद्ध का जीवन और उनके उपदेशों का शाश्वत् महत्त्व है। उनके उपदेशों में निहित अहिंसा, शांति, करुणा तथा मानव सेवा के आदर्शों ने मानव इतिहास और सभ्यता की प्रगति पर गहरा प्रभाव डाला है। इसके सार्वभौमिक आकर्षण के कारण पूरे विश्व में बड़ी संख्या में लोग बुद्ध धर्म के अनुयायी हैं।

भगवान बुद्ध के संदेश का हमारे मन, वचन तथा कर्म में समावेश हो तथा यह वसुधैव कुटुम्बकम के मार्ग की ओर हमारा मार्गदर्शन करने वाली रोशनी बने।’’

यह विज्ञप्ति 1015 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता