राष्ट्रपति भवन : 14.11.2013
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (14 नवंबर, 2013) नई दिल्ली में 33वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रोजगार के अवसरों के सृजन, प्रौद्योगिकी में उन्नति तथा वैश्विक संचार बाधाओं से बचाव के क्षेत्र में योगदान देने में भारी क्षमताओं से संपन्न सेवा क्षेत्र में उपलब्धियों के प्रदर्शन के साथ-साथ समावेशी सामाजिक-आर्थिक विकास के विभिन्न पहलुओं को प्रमुखता दी गई है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस मेले के विषय ‘‘समावेशी विकास’’ ने पूरे देश से सैकड़ों उद्यमियों को इस मेले में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए एक स्थान पर एकत्रित किया है।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह जानकर प्रसन्नता होती है कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2013 की एक प्रमुख नई विशेषता ‘नवान्वेषण पेवेलियन’ है, जिसमें विद्यार्थियों तथा उद्यमियों द्वारा विकसित कुछ नवान्वेषी विचारों को प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस नवान्वेषण वर्ष के दौरान हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने होंगे कि जमीनी नवान्वेषकों के सभी संभावनापूर्ण विचारों को समग्र राष्ट्रीय हित में प्रोत्साहित किया जाए।
राष्ट्रपति ने मेले में सहभागिता कर रहे सभी देशों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद व्यक्त की कि उनके सामूहिक प्रयासों को विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के विभिन्न सर्वोत्तम तत्त्वों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्री आनंद शर्मा, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा डॉ. फारुक अब्दुल्ला, केंद्रीय नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री भी उपस्थित थे।
यह विज्ञप्ति 1615बजे जारी की गई।