राष्ट्रपति 13 फरवरी 2015 को राष्ट्रपति भवन के ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 11.02.2015

आम जनता 14 फरवरी से15 मार्च 2015 के दौरान मुगल उद्यान का भ्रमण कर सकती है

इस वर्ष ट्यूलिप मुख्य आकर्षण होंगे

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 13 फरवरी 2015 (शुक्रवार) को सायं 04:30 बजे राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे।

विश्व प्रसिद्ध मुगल उद्यान 14फरवरी से 15 मार्च 2015 के दौरान प्रात: 9:30 बजे से सायं 04:00 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। लोग आध्यात्मिक उद्यान, औषधि उद्यान, बोन्साई उद्यान, जैव-विविधता पार्क तथा संगीतमय फव्वारा भी देख सकेंगे। उद्यान हर सोमवार को रख-रखाव के लिए बंद रहेगा।

इस वर्ष के उद्यानोत्सव का मुख्य आकर्षण ट्यृलिप है जो जनवरी 2015 के अंतिम सत्पाह से खिल रहे हैं। इस दौरान लाल, नारंगी तथा लाल, गुलाबी, बैंगनी और सफेद के साथ मिश्रित पीले रंग के लगभग 10,000 ट्यूलिपों के 10 मार्च 2015तक चरणबद्ध ढंग से खिले रहने की उम्मीद है। इस वर्ष ट्यूलिपों को मिट्टी के बर्तनों तथा आयताकार तथा वृत्ताकार उद्यानों में क्यारियों में उगाया गया है।

गुलाब - मुगल उद्यान की ख्याति में गुलाबों की प्रमुख भूमिका है तथा ये वर्ष भर खिले रहते हैं। उद्यान में गुलाबों की 120प्रसिद्ध प्रजातियां हैं। ये प्रमुखत: फरवरी-मार्च में खिलते हैं। खास गुलाबों में हरे गुलाब तथा एंजेलिक शामिल हैं। चालीस खुशबुदार प्रजातियों में बेलामी, ब्लेक लेडी, डबल डिलाइट,एफिल टावर, ग्रेनाडा, जैडिस,मिस्टर लिंकन, सदाबहार, ताजमहल आदि हैं। ओकलाहोमा (जिसे प्राय: काला गुलाब कहा जाता है) तथा बोन नूयिट लगभग काले रंग में हैं। पैराडाइज, ब्लू मून तथा लेडी एक्स नीले रंग में हैं।

उद्यान में मदर टरेसा, अर्जुन, भीम, राजाराम मोहन राय,जवाहर तथा डॉ. बी.पी. पाल के नाम पर भी गुलाब हैं। जॉन एफ केनेडी,क्वीन एलिजाबेथ, मिस्टर लिंकन तथा मोंटेजुमा जैसे अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्वों के नाम पर भी गुलाब हैं।

अन्य कुछ उल्लेखनीय गुलाब हैं,क्रिस्टियन ड्योर, हैप्पिनेस, सेंचुरी टू, फर्स्ट प्राइज, किस ऑफ फायर, आइसबर्ग तथा ग्रेनाडा।

अन्य उन उद्यानों के मुकाबले जो बड़ी मात्रा में कुछ ही जाति के गुलाब उगाते हैं, मुगल उद्यान में एक ही स्थान पर गुलाब की बहुत सी प्रजातियां मौजूद होती है:

सेन्ट्रल लॉन में राष्ट्रपति भवन के मालियों के कौशल और कला का प्रदर्शन करते हुए शानदार रंगों में फूलों के गलीचे भी दिखाई देंगे। हम वर्ष के अलंकारिक फूलों का प्रमुख रंग संयोजन पीला, लाल तथा नारंगी है।

पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी मुगल गार्डन में एक छोटा कैक्ट्स कोना भी देखा जा सकता है। भ्रमणार्थी और पौधा-प्रेमी आधात्मिक उद्यान में नया विकसित किया हुआ कमल-ताल भी देख पाएंगे। राष्ट्रपति संपदा के जैविक खेतों अथवा डालीखान में उगाए गए जैविक ताजा सब्जियों और फलों को भी एक स्टॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। कम जमीन और मिट्टी के उपयोग की दृष्टि से लॉग गार्डन में खड़ी दीवार पर फूल और अन्य घरेलू पौधों को उगाया गया है।

गेट संख्या 35 के पास आगंतुकों को राष्ट्रपति भवन तथा मौजूद राष्ट्रपति काल पर वीडियो भी दिखाए जाएंगे।

आम जनता के लिए प्रवेश और निकास राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू की ओर से राष्ट्रपति भवन की ओर आने पर है। भ्रमणार्थी कृपया पानी की बोतलें ब्रीफकेस, हैंडबैग/महिला पर्स, कैमरा, रेडियो/ट्रांजिस्टर, छाता,खाद्य पदार्थ आदि साथ न लाएं।

मुगल उद्यान 16 मार्च (सोमवार) को केवल किसानों, भिन्न तरह से सक्षम व्यक्तियों,दृष्टि बाधित व्यक्तियों सहित तथा रक्षा, अर्द्धसैनिक बलों एवं पुलिस कर्मियों के लिए खुला रहेगा। औषधि उद्यान उस दिन प्रात: 11:00बजे से सायं 04:00 बजे तक दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए खुला रहेगा। उनका प्रवेश चर्च रोड पर स्थित गेट संख्या 12 (नॉर्थ एवेन्यू के सामने) से होगा।

यह विज्ञप्ति 17:00 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.