प्रचंड ने राष्ट्रपति मुखर्जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 18.07.2015

श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, नेपाल की एकीकृत कम्यूनिस्ट पार्टी (एम) के अध्यक्ष ने आज (17 जुलाई 2015) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।

राष्ट्रपति जी ने कहा कि मई 2015 के बाद से संविधान निर्माण में हुई प्रगति की भारत सराहना करता है। उसने सदैव नेपाल के संविधान के शीघ्र अंतिम रूप दिए जाने तथा उसके प्रख्यापित होने का समर्थन किया है। हाल ही में इसमें जो गति आई है उसे बनाए रखा जाना चाहिए। उन्होंने दोहराया कि भारत नेपाल में शांति प्रक्रिया की सफलता का दृढ़ता से समर्थन करता है। भारत चाहता है कि नेपाल में संविधान तथा बहुदलीय ढांचे के तहत लोकतंत्र की स्थापना हो। नेपाल की राजनीतिक स्थिरता तथा आर्थिक प्रगति भारत के हित में है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि एक समावेशी,लोकतांत्रिक संविधान के लेखन के ऐतिहासिक कार्य को जल्दी से जल्दी पूर्ण कर लिया जाएगा।

राष्ट्रपति जी ने नेपाल में शांति प्रक्रिया के वास्तुकार होने तथा नबम्बर 2013 में संविधान सभा के चुनाव को संभव बनाने के लिए श्री दहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नेपाल के राजनीतिक रूपांतरण को पूर्ण तथा स्थाईबनाने के लिए श्री दहल का रचनात्मक सहयोग और समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रपति जी के प्रत्युत्तर में श्री दहल ने विनाशकारी भूकंप के बाद भारत द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए नेपाल की जनता तथा राजनीतिक दलों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत की पहल तथा इसके वायदों ने जनता के बीच बहुत सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है। संविधान निर्माण की प्रक्रिया को इसकी तार्किक परिणति तक पहुंचाना होगा। नेपाल भारत के समर्थन और सहयोग पर भरोसा करता है।

यह विज्ञप्ति 1530 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.