पांच देशों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 16.12.2013
अर्जेंटिना, यूगांडा, माल्टा, मलेशिया तथा थाईलैंड के राजनयिकों ने आज (16 दिसम्बर 2013) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
निम्नलिखित राजनयिकों ने इस अवसर पर अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए:
1. महामहिम, श्री राउल इग्नेसियो गुवास्टाविनो, अर्जेंटिना गणराज्य के राजदूत
2. महामान्या, सुश्री एलिजाबेथ पौला नैपेयोक, युगांडा गणराज्य की उच्चायुक्त
3. महामहिम, श्री जॉन जोसेफ एक्विलीना, माल्टा गणराज्य के उच्चायुक्त
4. महामहिम, दातुक नाइमन अशकली बिन मोहम्मद, मलेशिया के उच्चायुक्त
5. महामहिम, श्री चालित मानित्याकुल, थाईलैंड राजशाही के राजदूत
यह विज्ञप्ति 2010 बजे जारी की गई।