राष्ट्रपति भवन : 12.03.2016
नवान्वेषण उत्सव का दूसरा दिन कल (13 मार्च, 2016) राष्ट्रपति भवन में गांधीवादी युवा प्रौद्योगिक नवान्वेषण पुरस्कार 2016 तथा समावेशी नवान्वेषण पर गोलमेज परिचर्चा के साथ आरंभ होगा। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी व्यापक परिवर्तन के लिए सामाजिक नवान्वेषण पर एक सत्र को संबोधित करेंगे।
गांधीवादी युवा प्रौद्योगिक नवान्वेषण पुरस्कार सतत प्रौद्योगिकियों और संस्थानों के लिए अनुसंधान और पहल संस्थान द्वारा आरंभ किए गए थे, हनी बी नेटवर्क का संस्थागत आधार (क) अग्रणी प्रौद्योगिकियों (ख) सामाजिक प्रभाव से जुड़े लोगों (ग) किफायती समाधान को प्रोत्साहित करता है। 26 राज्यों और 2 संघ शासित प्रदेशों के 276 संस्थानों और विश्वविद्यालयों के 2363नामांकिनों की समीक्षा की गई जिनमें से पुरस्कारों के लिए 19 नवान्वेषण तथा सराहना के लिए अन्य 24 का चयन किया गया है।
कल गोलमेज परिचर्चा समावेशी नवान्वेषण, नवान्वेषी स्टार्टअप के लिए विकास एवं त्वरण मॉडल नवान्वेषण और कौशल विकास, सार्वजनिक नीति एवं कार्यकम के अंतर्गत नवान्वेषण को प्रोत्साहन तथा व्यापक परिवर्तन के लिए सामाजिक नवान्वेषण जैसे मुद्दों पर केंद्रित होंगी।
उपर्युक्त गोलमेज के पैनल में श्री अमिताभ कांत, कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग; प्रो. के. विजयराघवन, सचिव, जैव प्रौद्योगिकी विकास तथा अध्यक्ष बिराक; प्रो. आशुतोष शर्मा, सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग; श्री जयंत कृष्ण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम; डॉ. आशीष नंदा, निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद; श्री स्टीफान बोक, इनोवेषन लैब के अध्यक्ष, यूनीसेफ ग्लोबल इनोवेशन सेंटर तथा भारत और विदेश के अन्य विशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे।
यह विज्ञप्ति बजे जारी की गई