राष्ट्रपति भवन : 31.12.2014
मैं अपने सभी देशवासियों को एक सुखमय और समृद्धिपूर्ण नव-वर्ष के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
वर्ष 2015 शांति, प्रगति और सौहार्द से परिपूर्ण हो।
हम हिंसा का त्याग करने तथा शांति और सुरक्षा भंग करने वाले सभी आंतरिक और बाह्य प्रयासों पर कड़ी नज़र रखने का निश्चय करें। हम बहुलवाद पर गर्व करें तथा सभी समुदायों के बीच सहिष्णुता और सद्भाव को बढ़ावा दें। हम नव-वर्ष को एक ऐसे समावेशी समाज के निर्माण के प्रति समर्पित करें, जिसमें हमारी जनता के बीच सद्भाव और भाईचारा मौजूद रहे।
2014 में अनेक नई शुरुआतें की गईं हैं तथा कई महत्त्वपूर्ण पहलें आरंभ की गई हैं। हमें इन पहलों को इनकी परिणति तक पहुंचाना होगा। हमारे देश में दूर-दराज के गरीबों और पिछड़ों तक विकास पहुंचना चाहिए। शासन को, सभी स्तरों पर कुशल, पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक अनुकूल बनाना होगा। हमें महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर लैंगिक संवेदनशीलता भी सुनिश्चित करनी होगी।
आइए, हम अपने राष्ट्र को उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तहेदिल से और एकाग्रचित्त होकर प्रयास करें।
यह विज्ञप्ति1540बजे जारी की गई