मुगल उद्यान खुलने के प्रथम सप्ताह के दौरान एक लाख चालीस हजार से अधिक दर्शक उद्यान पहुंचे
राष्ट्रपति भवन : 22.02.2015
14 फरवरी को जनता के लिए खोले जाने के बाद में अब तक एक लाख चालीस हजार से अधिक दर्शक मुगल उद्यान पहुंचे।
इस वर्ष के उद्यानोत्सव का प्रमुख आकर्षण लाल, गुलाबी,बैंगनी तथा श्वेत रंग मिश्रित लाल, नारंगी तथा पीले रंगों में रंगबिरंगे ट्यूलिप हैं। परंतु गुलाब का मुगल उद्यान की ख्याति में प्रमुख स्थान है तथा ये वर्ष भर खिले रहते हैं। इस उद्यान में गुलाब की 120से अधिक प्रसिद्ध प्रजातियां हैं। अन्य उद्यानों में जहां बड़ी मात्रा में कुछ ही प्रजाति के गुलाब उगाए जाते हैं, वहीं मुगल उद्यान में एक ही स्थान पर बहुत सी प्रजातियों के गुलाब मिलते हैं।
यह उद्यान सोमवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिन प्रात: 9.30बजे से सायं 4.00 बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश नि:शुल्क और नॉर्थ एवेन्यू के राष्ट्रपति संपदा के गेट संख्या 35 से है।
यह विज्ञप्ति 11:20 बजे जारी की गई