केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का तीसरा सम्मेलन राष्ट्रपति भवन में 4 और 5 फरवरी 2015 को आयोजित होगा
राष्ट्रपति भवन : 02.02.2015

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों,जिनके वे कुलाध्यक्ष हैं,के कुलपतियों का सम्मेलन राष्ट्रपति भवन में4और5फरवरी2015को आयोजित करेंगे। राष्ट्रपति मुखर्जी द्वारा इस तरह का यह तीसरा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पहला सम्मेलन5फरवरी2013को तथा दूसरा सम्मेलन6और7फरवरी2014को आयोजित किया गया था। राष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों,भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थानों तथा भारतीय विज्ञान संस्थान के सम्मेलनों को भी नियमित रूप से आयोजित कर रहे हैं। 
इस वर्ष के कुलपति सम्मेलन की कार्यसूची में पिछली संस्तुतियों पर कार्रवाई;उद्योग एवं अनुसंधान संस्थानों की सहभागिता के साथ अनुसंधान एवं नवान्वेषण के लिए परिवेश तैयार करना;संकाय का क्षमता विकास,पूर्व छात्रों की सहभागिता,प्रौद्योगिकी का प्रयोग;समुदाय के साथ सहभागिता को प्रगाढ़ करना;अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय नेटवर्क की स्थापना,विकल्प आधारित अंक प्रणाली अपनाना आदि शामिल हैं। 
केन्द्रीय मानव संधान विकास मंत्री;मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री,विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष तथा39केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपति इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह विज्ञप्ति1200बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.