इजराइल के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 02.05.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने इजराइल राष्ट्र की सरकार और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस (02 मई, 2017) के अवसर पर पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

इजराइल के महामहिम राष्ट्रपति, श्री रियूवेन रिवलिन को भेजे एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आपको और इजराइल राष्ट्र की मित्र जनता को भारत की सरकार और जनता तथा मेरी अपनी ओर से आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।

भारत और इजराइल राजनयिक संबंधों के 25 वर्ष मना रहे हैं, इसलिए हमें हमारे साझे हित के सभी क्षेत्रों में हमारी सरकारों और जनता के घनिष्ठ सहयोग की उम्मीद है। विगत वर्ष नवम्बर में भारत की आपकी ऐतिहासिक यात्रा ने रक्षा, जल संसाधन विकास, कृषि, डेयरी, कृषि नवान्वेषण और वैज्ञानिक अनुसंधान एवं विकास सहित विविध क्षेत्रों में हमारे संयुक्त प्रयासों के लिए नए अवसर खोले हैं।

महामहिम, मुझे विश्वास है कि हमारी स्थायी मैत्री आने वाले वर्षों में और घनिष्ठ होगी तथा हमारी परस्पर समझ बढ़ेगी।

महामहिम, कृपया अपनी व्यक्तिगत कुशलता और सफलता तथा इजराइल की जनता की प्रगति और समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें।’’

यह विज्ञप्ति 1745 बजे जारी की गई

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता