भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 03.01.2014

भारतीय पुलिस सेवा के 65 आर आर (2013 बैच) की 20 महिला अधिकारियों सहित, 133 अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आज (03 जनवरी, 2014) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की गई।

इन अधिकारी प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अपनी मातृभूमि के सेवा करते हुए उन्हें बहुत सी चुनौतियों का सामना करना होगा। इनमें सामाजिक सौहार्द की रक्षा करना, राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखना तथा विघटनकारी ताकतों से टक्कर लेना आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनका कार्य बहुआयामी है। उन्होंने सलाह दी कि उन्हें यह सदैव याद रखना चाहिए कि उनके व्यवहार और आचरण से न केवल पुलिस सेवा के बारे में नजरिया बनाता है वरन् वह वास्तव में आम जनता के सामने पूरे प्रशासन का प्रतिबिंब होता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मौजूदा समय में आतंकवाद के रूप बदल गए हैं तथा अपराध के आयाम बदल गए हैं। साइबर अपराध भी बड़ा खतरा बन गए हैं। इसलिए पुलिस बलों को इन चुनौतियों का कारगर ढंग से सामना करने के लिए सुसज्जित होना चाहिए। उन्होंने अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों को उनकी आजीविका में सफलता की कामना की, जिससे वे अपना दायित्व उस पेशेवराना कौशल, दक्षता तथा समर्पण से पूरा कर सकें जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती है।

यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.