भारत के राष्ट्रपति ने उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 16.08.2014

भारत के राष्ट्रपति,श्री प्रणब मुखर्जी ने उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। 
उत्तराखंड के राज्यपाल,डॉ॰ अज़ीज कुरेशी को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है,"उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी वर्षा के कारण भूस्खलन के कारण हुई जनहानि और कुछ लोगों के घायल होने तथा संपत्ति को हुये नुकसान के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं समझता हूँ कि इस समय राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

मुझे विश्व्स है कि राज्य सरकार एवं अन्य एजेंसियां प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं तथा जिन लोगों का नुकसान हुआ है उन्हें भी सहायता प्रदान कर रही हैं।

कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाएँ। मैं, सर्वशक्तिमान से उन परवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने के लिए शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ,जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है।"

यह विज्ञप्ति 1425 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता