राष्ट्रपति भवन : 01.07.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने सतह से हवा में मध्यम श्रेणी के प्रक्षेपास्त्र के सफल परीक्षण पर रक्षा अनुसंधान और संगठन विभाग को बधाई दी है।
रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव तथा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के महानिदेशक, डॉ. एस. क्रिस्टोफर को भेजे एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मैं इजराइल के साथ मिलकर विकसित किए गए सतह से हवा में मध्यम श्रेणी के प्रक्षेपास्त्र के सफल परीक्षण से जुड़े सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।
राष्ट्र रक्षा अनुसंधान विकास संगठन द्वारा अर्जित उपलब्धि पर गौरवान्वित है तथा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन से प्रौद्योगिकीय रूप से चुनौतिपूर्ण क्षेत्रों में भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के और प्रयास करने की भी उम्मीद करता है।
कृपया इस मिशन में शामिल वैज्ञानिकों, इंजीनियरों की आपकी टीम के सदस्यों और अन्य सभी को मेरी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कर दें। हमारा राष्ट्र उनके परिश्रम के लिए आभारी है तथा उनकी उपलब्धि पर गौरवान्वित है।’
यह विज्ञप्ति 1020 बजे जारी की गई।