भारत के राष्ट्रपति ने रानेन मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 15.01.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने बंगाल के वयोवृद्ध पत्रकार, श्री रानेन मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं श्री रानेन मुखर्जी को 1960 के दशक से जानता था और इन वर्षों के दौरान वहमेरे तथा मेरे परिवार के प्रगाढ़ पारिवारिक मित्र थे। वह न केवल प्रख्यात पत्रकार थे वरन् एक अतिउत्सुक पाठक तथा लेखक भी थे। बंग्लादेश के स्वतंत्रता संघर्ष पर उनकी पुस्तक अत्यंत विस्तृत है तथा इसमें, 1971 में बांग्लादेश की आजादी में परिणत, इसके स्वतंत्रता संघर्ष के बहुत से पहलुओं का उल्लेख है।’’

यह विज्ञप्ति 1445 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता