भारत के राष्ट्रपति ने प्रकाश कर्माकर के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 25.02.2014

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने प्रख्यात कलाकार, श्री प्रकाश कर्माकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

राष्ट्रपति ने शोक संदेश में कहा है, ‘श्री प्रकाश कर्माकर एक प्रख्यात कलाकार थे तथा आधुनिक और समसामयिक भारतीय चित्रकारों के लिए एक आदर्श थे। भारतीय कला में उनके विशिष्ट योगदान को, ललित कला अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कारों के जरिए सराहा गया था। वह कला और संस्कृति में दिलचस्पी रखन वाले सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेंगे और उनकी मृत्यु से कला और सर्जनात्मकता के जगत में एक शून्यता आ गई है।’

यह विज्ञप्ति 2050 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता