भारत के राष्ट्रपति ने लांस नायक हनुमनथप्पा के अदम्य साहस की सराहना की
राष्ट्रपति भवन : 09.02.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 03 फरवरी, 2016 को सियाचिन ग्लेशियर पर हिमस्खलन में जीवित बचे लांस नायक हनुमनथप्पा के अदम्य साहस की सराहना की है।
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि लांस नायक हनुमनथप्पा 03 फरवरी, 2016 को सियाचिन ग्लेशियर पर हुए हिमस्खलन में जीवित बच गए। मैं उनके अदम्य साहस तथा विषम परिस्थति को सहन करने की सराहना करता हूं। सभी कठिनाइयों से लड़ने में लांस नायक हनुमनथप्पा की इच्छा शक्ति और साहस वास्तव में अन्य सभी के लिए एक मिसाल है। मैं हमारे देशवासियों के साथ उनके तीव्र और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’
यह विज्ञप्ति 1740बजे जारी की गई।