राष्ट्रपति भवन : 15.07.2016
भारत के राष्ट्रपति ने आज (15 जुलाई, 2016) नई दिल्ली में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर भारत कौशल प्रतियोगिता ‘इंडिया स्किल्स-2016’ का उद्घाटन किया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कौशल केंद्र, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना 2.0 श्रम बाजार सूचना प्रणाली तथा कौशल ऑन लाइन भी आरंभ किया।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कम समय में उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए मंत्रालय अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक युवा राष्ट्र है, जिसकी 62 प्रतिशत जनसंख्या कार्यशील आयु समूह की है तथा कुल जनसंख्या का 84 प्रतिशत से अधिक हिस्सा 25 वर्ष की कम आयु का है। परिणामस्वरूप, लगभग 15 मिलियन युवा प्रत्येक वर्ष कामकाजी समूह में प्रवेश करते हैं। युवा प्रतिभाएं हमारी पूंजी हैं। हमें अपने इस जनसांख्यिकीय लाभ का फायदा उठाना चाहिए। नीति निर्माताओं के रूप में, हमारा कर्तव्य अपने युवाओं को कौशल प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। हमें इस अवसर का लाभ उठाना होगा। तथापि उन्होंने सजग किया कि यदि हम प्रत्येक वर्ष रोजगार बाजार में विशाल संख्या में प्रवेश करने वाले लोगों को रोजगार नहीं दे पाए तो यह जनसंख्या बोझ में बदल जाएगी। इस विस्फोटक स्थिति को रोकना होगा।
राष्ट्रपति ने उल्लेख किया कि हाल में, एमएसडीई द्वारा राष्ट्रपति भवन के 1500 कर्मचारियों का कौशल विकास किया गया। उन्होंने कहा कि भारत के लिए बेराजगारी एक गंभीर चुनौती हैं। भारत में 18-29 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत बेरोजगारी की दर 12.9 प्रतिशत है। इसलिए, वह हमारे युवाओं को कुशल बनाने के महत्त्व में विश्वास करते हैं क्योंकि इससे रोजगार स्थिति में सुधार आएगा जिससे धनार्जन होगा तथा हमारी आर्थिक विकास की संकल्पना वास्तविकता में बदल जाएगी।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति को समारोह स्थल पर श्री विलास नायक द्वारा निर्मित उनका चित्र भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर, उपस्थित गणमान्यों में, श्री वेंकैया नायडू, केन्द्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उपशमन तथा सूचना और प्रसारण मंत्री, श्रीमती स्मृति ईरानी, केंद्रीय वस्त्र मंत्री, श्री प्रकाश जावड़ेकर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, डॉ. जीतेंद्र सिंह पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधान मंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विकास तथा अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा श्री राजीव प्रताप रूडी, कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल थे।
यह विज्ञप्ति 2100 बजे जारी की गई