राष्ट्रपति भवन : 03.03.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज 3 मार्च, 2017 को वायु सेना केन्द्र, तांबरम, तमिलनाडु में भारतीय वायुसेना के 125 हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन को पताका तथा यांत्रिकी प्रशिक्षण संस्थान को ध्वज प्रदान किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने भारतीय वायु सेना क 125 हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन और यांत्रिकी प्रशिक्षण संस्थान की सराहना की और कहा कि इन यूनिटों का समृद्ध विरासत, शानदार प्रयास तथा राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ सेवा से युक्त महान अतीत रहा हे। उनकी सुदृढ़ निष्ठा, कार्यकौशल, परंपरा तथा साहस के लिए, राष्ट्र उन्हें कृतज्ञता और प्रशंसा की गहरी भावना के साथ सम्मानित करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत बहुध्रुवीय और बहुपक्षीय विश्व में एक दायित्वपूर्ण और उभरती हुई शक्ति है। हमारे प्रभाव क्षेत्र के निरंतर बदलते सामाजिक आर्थिक और भू-राजनीतिक परिदृश्य के लिए हमारे राष्ट्र की प्रगति, समृद्धि और सुरक्षा को प्रभावित करने वाली कुत्सित प्रवृत्तियों के विरुद्ध एक मजबूत प्रतिरोध की आवश्यकता है। बाहरी और आंतरिक शत्रुतापूर्ण तत्त्वों के समक्ष प्रतिरोध के अतिरिक्त, हमारी सशस्त्र सेनाएं प्राकृतिक आपदाओं के दौरान हमारे नागरिकों को सहायता प्रदान करने में अग्रणी रही हैं। अनवरत और निस्वार्थ अभियान इसके पराक्रमी योद्धाओं के साहस और दृढ़ता का प्रदर्शन करते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वायु सेना हमारे राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करते हुए प्रौद्योगिक रूप से उन्नत प्रतिष्ठान के रूप में विकसित हो गई है। वायु योद्धाओं द्वारा प्रदर्शित लचीलापन और संकल्प हमारे देश के युवाओं के लिए अनुकरणीय है।
यह विज्ञप्ति 1140 बजे जारी की गई