भारत के राष्ट्रपति ने बंगलादेश में आतंकवादी हमने की कड़ी निंदा की
राष्ट्रपति भवन : 07.07.2016
भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (07 जुलाई, 2016) किशोरगंज, बंगलादेश में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ईद के अवसर पर आज मुझे किशोरगंज, बंगलादेश में आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बड़ा आघात पहुंचा है और निराशा हुई है। मैं इस हमले के अपराधियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। बंगलादेश में यह एक सप्ताह में दूसरा आतंकवादी हमला है। उग्रवाद और हिंसा की इन बुरी शक्तियों के विरुद्ध जनता और सरकार बहादुरी से संघर्ष कर रही है। भारत सरकार इस लड़ाई में बंगलादेश के हमारे भाइयों और बहनों के साथ सुदृढ़ता से खड़ी है। हम इन शक्तियों को परास्त करने में बंगलादेश को हर संभव सहायता पहुंचाएंगे जिनका उद्देश्य नफरत, अशांति और अस्थिरता फैलाना है।’’
यह विज्ञप्ति 1545 बजे जारी की गई