भारत के राष्ट्रपति ने आंध्र प्रदेश में गोदावरी के पुष्करुलु घाट पर भगदड़ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 14.07.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आंध्र प्रदेश के रजामुंदरी जिले में गोदावरी नदी के पुष्करुलु घाट पर भगदड़ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल श्री ई.एस.एल. नरसिम्हन को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आंध्र प्रदेश के रजामुंदरी जिले में गोदावरी नदी के पुष्करुलु घाट पर हुई भगदड़ के बारे में जानकर दुख हुआ है,जिसमें अनेक श्रद्धालुओं की जान चली गई तथा बहुत से लोग घायल हो गए। मैं समझता हूं कि इस समय राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

मैं राज्य सरकार तथा अन्य प्राधिकारियों का आह्वान करता हूं कि वे अपने परिजनों को खोने वाले शोकाकुल परिवारों को सभी यथासंभव सहायता तथा घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करें।

कृपया मृतकों के परिवारों तक मेरी हार्दिक संवेदना पहुंचाएं। मैं घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह विज्ञप्ति1540 बजे जारी की गई।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता