भारत के राष्ट्रपति कल पर्यटन पुरस्कार प्रदान करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 17.09.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (18 सितम्बर 2015) विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वर्ष 2013-14 के लिए राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष यात्रा, पर्यटन तथा आतिथ्य उद्योग के विभिन्न वर्गों को प्रदान किए जाते हैं। ये पुरस्कार राज्य सरकारों/संघ क्षेत्रों, वर्गीकृत होटलों,विरासत होटलों, मान्य यात्रा एजेंटों, यात्रा संचालकों तथा पर्यटन परिवहन संचालकों, व्यक्तियों और अन्य निजी संगठनों को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्तम प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।
यह विज्ञप्ति 16:50 बजे जारी की गई।