भारत के राष्ट्रपति 7 मार्च, 2015 को राष्ट्रपति भवन में सप्ताह भर चलने वाले नवान्वेषणोत्सव का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रपति भवन : 03.03.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 7 मार्च, 2015 को राष्ट्रपति भवन में सप्ताह भर चलने वाले‘नवान्वेषणोत्सव’का उद्घाटन करेंगे। यह उत्सव राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

उत्सव के पहले दिन (7 मार्च, 2015)राष्ट्रपति जी बुनियादी नवान्वेषणों के लिए राष्ट्रीय द्विवार्षिक पुरस्कार प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति,आवासी नवान्वेषण विद्वानों और आवासी लेखकों के नए बैच से भी मिलेंगे।

नवान्वेषणोत्सव के दौरान आयोजन तथा इन आयोजनों में तालमेल की दृष्टि से नवान्वेषण विद्वानों तथा लेखकों के लिए आवासी कार्यक्रमों को भी7से21 मार्च के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जा रहा है।

इसके बाद, राष्ट्रपति राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित की जा रही वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

नवान्वेषणोत्सव के अंतर्गत अन्य आयोजन निम्नवत् हैं :

० रविवार, 8मार्च, 2015—नवान्वेषण पर एक वैश्विक गोलमेज सम्मेलन,जिसका उद्देश्य विभिन्न देशों द्वारा प्रयोग में लाई जा रही कार्य योजनाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से एक सार्वभौमिक,खुले,पारस्परिक तथा क्रियात्मक नवान्वेषण मंच का विकास करना है। इस सम्मेलन के प्रतिभागियों में नोबेल विजेता प्रोफेसर मुहम्मद युनूस तथा अन्य विशिष्ट चिंतक,नीति निर्माता,अकादमीसियन और उद्यमी होंगे। इस दिन गांधी युवा प्रौद्योगिकीय नवान्वेषण पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

० सोमवार, 9मार्च, 2015—आर्थिक रूप से सुविधाविहीन बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए उनकी सर्जनात्मकता के सदुपयोग के लिए नवान्वेषी बच्चों की कार्यशाला।

० मंगलवार, 10मार्च, 2015—राष्ट्रीय नवान्वेषण क्लबों की बैठकें तथा बुनियादी नवान्वेषणों और उद्यमियों के बीच बैठक : नवान्वेषण क्लबों के बीच अनुभवों का आदान-प्रदान तथा राष्ट्रीय और सर्वोत्तम प्रौद्योगिकी व्यवसाय इन्क्यूबेटरों द्वारा विशिष्ट उपलब्धियों पर पोस्टर प्रदर्शनी।

० बुधवार, 11मार्च, 2015—प्रदर्शनी में चिकित्सा विज्ञान और जैव-प्रौद्योगिकी संबंधी नवान्वेषणों का स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अवलोकन।

० गुरुवार, 12मार्च, 2015—‘स्वच्छ भारत’के लिए नवान्वेषणों के बारे में राष्ट्रीय विचार-विमर्श।

० शुक्रवार, 13मार्च, 2015—गोलमेज परिचर्चाओं से निकलने वाली सिफारिशों का सार भारत के राष्ट्रपति को प्रस्तुत किया जाएगा,जो सभा को भी संबोधित करेंगे। वह नवान्वेषणों के वित्तपोषण के बारे में बैंकिंग एवं वित्तीय सेक्टरों के प्रमुखों से भी मिलेंगे।

वार्षिक नवान्वेषण प्रदर्शनी जनता तथा मुगल उद्यान के भ्रमणार्थियों के लिए खुली रहेगी।

यह विज्ञप्ति 18:40 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.