राष्ट्रपति भवन : 25.01.2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय दिवस (26 जनवरी, 2015) की पूर्व संध्या पर आस्ट्रेलिया की सरकार और जनता को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
आस्ट्रेलिया कामनवेल्थ के गवर्नर जनरल, महामहिम जनरल,माननीय सर पीटर कॉसग्रोव, ए.के.एम.सी (सेवानिवृत्त) को अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘भारत की सरकार, और जनता तथा मेरी अपनी ओर से, मैं आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
वर्ष 2014 के दौरान आपकी यात्रा तथा हमारे प्रधानमंत्रियों की पारस्परिक यात्रा ने भारत-आस्ट्रेलिया के रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाया है। हमारी नई पहलें राजनीतिक, आर्थिक तथा जनता के पारस्परिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में हमारे संबंधों को बढ़ाएंगी। हम अपनी कार्यनीतिक साझीदारी को प्रगाढ़ करने के लिए आपके साथ कार्य करने को उत्सुक हैं।
महामहिम, कृपया अपने अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें। मैं इस अवसर पर आपके माध्यम से आस्ट्रेलिया की जनता की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामना देना चाहूंगा’’।
यह विज्ञप्ति 18:50 बजे जारी की गई