अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति का संदेश
राष्ट्रपति भवन : 30.09.2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस (1 अक्तूबर 2015) की पूर्व संध्या पर एक संदेश में,लोगों से वृद्धजनों के कल्याण के प्रति अपने समर्पण को पुन:सुदृढ़ करने तथा उनके लिए एक स्वस्थ,गरिमापूर्ण और उपयोगी जीवन सुनिश्चित करने आह्वान किया है।

हेल्पऐज इंडिया को एक संदेश में, राष्ट्रपति जी ने कहा है, ‘मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि हेल्पएज इंडिया द्वारा 1 अक्तूबर, 2015 को ‘अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जा रहा है।’

बेहतर स्वास्थ्य सेवा तथा घटती मृत्युदर के कारण हमारी जनसंख्या में वृद्धों का अनुपात बढ़ रहा है। संपूर्ण समाज को वृद्धजनों, विशेषकर जो आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं, की देखभाल करनी चाहिए। यह हमारा नैतिक और सामाजिक दायित्व है कि हम न केवल उनकी हिफाजत और देखभाल करें बल्कि उनके मूल्यवान मार्गदर्शन और योगदान का भी लाभ उठाएं।

सैंतीस वर्ष की अवधि के दौरान हेल्पऐज इंडिया वंचित और जरूरतमंद वृद्धजनों को बहुमूल्य सेवा प्रदान कर रहा है।

आइए, हम अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर, वृद्धजनों के कल्याण के प्रति अपने समर्पण को पुन: सुदृढ़ करें तथा उनके लिए एक स्वस्थ, गरिमापूर्ण और उपयोगी जीवन सुनिश्चित करें।’

यह विज्ञप्ति 13:00 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.