7 से 21 मार्च, 2015 तक राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाला रेजीडेंस प्रोग्राम 2015 में लेखक/कलाकार
राष्ट्रपति भवन : 05.03.2015

राइटर्स/आर्टिस्ट्स इन-रेजिडेंस प्रोग्राम, 2015 राष्ट्रपति भवन में 7 से 21 मार्च, 2015 तक आयोजित किया जाएगा।

2015 के कार्यक्रम के लिए चुने गए लेखकों में अंग्रेजी भाषा के लेखक श्री विक्रम संपत और उड़िया भाषा की लेखिका सुश्री गायत्रीबाला पांडा शामिल हैं। श्री संपत की पुस्तक "माई नेम इज गौहर जान" ने 2012 में साहित्य अकादमी का युवा पुरस्कार और न्यूयॉर्क में ऐतिहासिक शोध में उत्कृष्टता के लिए एआरएससी अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। सुश्री पांडा ने अपने कविता संग्रह 'गान' के लिए 2011 केंद्र साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार जीता। उन्हें 2000 में कविता के लिए राज्य युवा पुरस्कार भी मिल चुका है।

कार्यक्रम के लिए चुने गए कलाकारों में मुंबई के चित्रकार श्री राजेश पी. करगुटकर और मणिपुर के चित्रकार श्री हाओबम सनातन सिंह शामिल हैं।

राष्ट्रपति भवन में अपने प्रवास के दौरान कलाकार और लेखक साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी, नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट के पदाधिकारियों, प्रमुख कलाकारों और लेखकों आदि से बातचीत करेंगे और दिल्ली के ऐतिहासिक स्थानों, संग्रहालयों, कला दीर्घाओं आदि का भी भ्रमण करेंगे।

लेखकों और कलाकारों के लिए 'इन-रेसिडेंस' कार्यक्रम 11 दिसंबर, 2013 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा वरिष्ठ कलाकारों के साथ-साथ युवा और उभरती प्रतिभाओं को सुरम्य और शांत परिवेश में प्रकृति के करीब रहने की सुविधा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। राष्ट्रपति भवन की। कार्यक्रम एक ऐसा वातावरण प्रदान करना चाहता है जो रचनात्मक सोच को प्रेरित करे और कलात्मक आवेगों को फिर से जीवंत करे।

आवास योजना, 2015 में लेखकों और कलाकारों के लिए आगामी और स्थापित लेखकों/कलाकारों के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। कुल 179 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से चार का चयन राष्ट्रपति के सचिव की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया गया था।

श्री जोगेन चौधरी, सांसद (राज्य सभा) और विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन के अवकाश प्राप्त प्रोफ़ेसर पहले निवासी कलाकार थे। इसके बाद, दो लेखक और दो कलाकार 8-26 सितंबर, 2014 तक राष्ट्रपति भवन में निवास में रहे।

यह रिलीज 19:20 बजे जारी की गई।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.