सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 13.08.2025

सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री और व्यापार एवं उद्योग मंत्री, महामहिम श्री गान किम योंग के नेतृत्व में सिंगापुर के एक मंत्रीस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज 13 अगस्त, 2025 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल भारत-सिंगापुर मंत्रीस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (आईएसएमआर) की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली आया है।

राष्ट्रपति भवन में प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि अनिश्चित वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारत-सिंगापुर के बीच व्यापक मजबूत रणनीतिक साझेदारी बनी हुई है। राष्ट्रपति ने इस वर्ष के आरम्भ में दोनों देशों का द्विपक्षीय संबंधों की स्थापना की साठवीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम की राजकीय यात्रा का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि आईएसएमआर और उच्चतम स्तरों पर की जा रही इस प्रकार की नियमित बातचीत से हमारे बहुआयामी संबंधों को और गति मिलेगी।

राष्ट्रपति ने पहलगाम, जम्मू और कश्मीर में हुए जघन्य हमले के बाद सिंगापुर द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध अपनाए गए कड़े रुख की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा कि सिंगापुर भारत की एक्ट ईस्ट नीति, महासागर दृष्टिकोण और हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण का एक प्रमुख साझीदार है। व्यापार, निवेश, रक्षा, संस्कृति, शिक्षा और लोगों के आपसी आदान-प्रदान के क्षेत्रों में हमारी मज़बूत साझेदारियाँ हैं। उन्होंने कहा कि यह संतोष की बात है कि यह साझेदारी अब सहयोग के उभरते क्षेत्रों-कौशल विकास, हरित अर्थव्यवस्था और फिनटेक में भी बढ़ रही है।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता