को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गायाना के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 07.02.2024

को-ऑपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गायाना के प्रधानमंत्री महामहिम ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मार्क फिलिप्स ने आज 7 फरवरी, 2024 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री फिलिप्स और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भौगोलिक रूप से भले ही दूर हैं फिर भी भारत और गायाना अतीत के उपनिवेश; विविध और बहुसांस्कृतिक समाज; तथा गायाना में लगभग दो शताब्दियों से रह रहे विशाल भारतीय प्रवासी समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और मजबूत भाषा संबंध होने के नाते एक दूसरे से जुड़े रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें और विविध द्विपक्षीय व्यापार करना चाहिए। आयुर्वेद, जैव-ईंधन और कृषि - विशेषकर मोटा-अनाज के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की भी बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करते हुए हम जलवायु परिवर्तन और खाद्य असुरक्षा की चुनौतियों का समाधान कर सकते हैं।

उन्होंने गायाना को ‘कैरिकॉम’ की क्रमानुसार अध्यक्षता संभालने के साथ-साथ इस माह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभालने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल साउथ के प्रमुख सदस्यों के रूप में दोनों देश बहुपक्षवाद में सुधार के प्रबल समर्थक रहे हैं। राष्ट्रपति ने जलवायु परिवर्तन, हरित ऊर्जा और सतत विकास के क्षेत्रों में गायाना द्वारा किए जा रहे प्रयासों और नेतृत्व की भी सराहना की।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.