मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति की बधाई

राष्ट्रपति भवन : 08.10.2022

Download : Press Release मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति की बधाई(हिन्दी, 411.14 किलोबाइट)

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा है कि: -

"पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाले ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी के मौके पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारक बाद देती हूं।

पैगंबर मुहम्मद ने दुनिया को दया, सादगी और मानवता की सेवा का संदेश दिया। उनका संदेश हम में से प्रत्येक को मेलजोल और  भाईचारे के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।

हम सब मिलकर हजरत मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर परस्पर सौहार्द से जीवन बिता कर देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करते रहने का संकल्प लें।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता